1 / 8धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म का पार्टी सांग 'लिटिल लिटिल' रिलीज कर दिया है। 2 / 8 इस गाने में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल बिंदास डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।3 / 8 गाने के बाले हैं- मैं लीटर लीटर पी गया भई लिटिल लिटिल करके। जिसे गाया है हार्डी संधू ने। गाने में तीनों अभिनेता एक दूसरे से शराब पीने की होड़ करते दिख रहे हैं।4 / 8नवनीत सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली 'यमला पगला दीवाना फिर से' के बारे में बात करें तो धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ इस बार सलमान खान भी नजर आएंगे। सलमान फिल्म में कैमियो रोल में होंगे।5 / 8इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी नजर आएंगी जो 'रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है' को पर्दे पर गाती हुई नजर आएंगी।6 / 8बता दें 'यमला पगला दीवाना फिर से' इससे पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी 7 / 8लेकिन इस दिन अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' रिलीज होने वाली थी।8 / 8बॉक्स ऑफिस पर इस क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया।