1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आज अपना बर्थडे मना रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से रिया लगातार सुर्खियों में हैं2 / 8रिया आज अपना जन्मदिन मना रही हैं लेकिन सुशांत के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने दोनों के साथ की फोटो डालकर रिश्ते पर मुहर लगाई थी3 / 8रिया और सुशांत एक रिश्ते में हैं इसी एक फोटो ने खुद वा खुद साबित कर दिया था4 / 8इस फोटो में दोनों का प्यार भरा अंदाज भी देखने को मिला था5 / 8रिया ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि सबसे खूबसूरत 'सुपरमैसिव ब्लैक होल' को जन्मदिन मुबारक हो। हमेशा एक हीरे की तरह चमकते रहो।' ये फोटो रिया के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी।6 / 8सुशांत के निधन के बाद पुलिस ने रिया से लंबी पूछताछ भी की थी7 / 8सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस रिया पर कई तरह के आरोप भी लगा रहे हैं8 / 8रिया ने सुशांत के साथ अपने अफेयर को पुलिस के सामने स्वीकार भी किया है