1 / 8वेब सीरीज 'मस्तराम' फेम एक्टर अंशुमन झा शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी की कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)2 / 8अंशुमन झा ने बीते 29 अक्टूबर को अमेरिका में अपनी मंगेतर सिएरा विंटर्स से शादी रचाई हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)3 / 8इन तस्वीरों में अंशुमन ब्लैक सूट पहने नजर आ रहे हैं, वही सिएरा ने व्हाइट गाउन पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 4 / 8शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए अंशुमन लिखा, 'सिएरा हमेशा एक सर्द मौसम में शादी करना चाहती थी। उसके पिता सैम की चाहते थे कि वह बेटी को नाव में बिठाकर झील के उस पार ले जाकर विदा करें। मेरी मां ने मुझे दूल्हा बनते देखने का सपना संजोया था और मुझे हमेशा से सिएरा जैसी एक जीवनसाथी पाने का सपना देखा था। इस दिन बहुत सारे सपने सच हुए। यह एक परफेक्ट दिन रहा। सभी का शुक्रिया।' (फोटो: इंस्टाग्राम)5 / 8आपको बात दे की अंशुमन और सिएरा ने साल 2020 में सगाई की थी। दोनों ने क्रिशचन रीति रिवाज से शादी की हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)6 / 8अंशुमान की पत्नी सिएरा एक अमेरिकी ट्रायथलीट, वीगन शेफ और योग टीचर हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)7 / 8अंशुमन झा ने साल 2010 में एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से एक्टिंग डेब्यू किया था। (फोटो: इंस्टाग्राम)8 / 8वर्कफ्रंट की बात करें तो अंशुमन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'लकड़बग्घा' के प्रमोशन के लिए जल्द ही भारत लौट आएंगे। (फोटो: इंस्टाग्राम)