1 / 6मेघना गुलजार ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। 2 / 6यह फिल्म भारत के महान युद्ध नायकों में से एक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन-काल पर आधारित है। 3 / 6वह 1971 में भारतीय सेना के प्रमुख थे जब भारत ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के लिए पाकिस्तान के साथ लड़ाई लड़ी थी।4 / 6इस जीवनवृत्त ड्रामा में मानेकशॉ का किरदार विक्की कौशल निभा रहे हैं, जबकि सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी सिल्लू तथा फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आयेंगी।5 / 6मेघना ने अपने प्रशंसकों को इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी तथा असीम सहयोग के लिए सेना को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘केवल आभार, हम ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग के इस खास सफर पर चल पड़े हैं। 6 / 6 हम निरंतर सहयोग के लिए भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना, मानेकशॉ के परिवार, विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के प्रति आभारी हैं।’’ उनके इस पोस्ट को कौशल, मल्होत्रा और शेख ने भी साझा किया।