1 / 9हाल ही में फिल्म 'धड़क' के डायरेक्टर शशांक खेतान की बर्थडे पार्टी में बॉलिवुड के तमाम स्टार्स शामिल हुए। 2 / 9बीती रात गुरूवार को शशांक ने अपने घर छोटे से प्री-बर्थडे बैश का आयोजन किया था, जिसमें उनके दोस्तों और बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की3 / 9शशांक खेतान के बर्थडे बैश में वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, जाह्नवी कपूर, अपारशक्ति खुराना, अर्जुन कपूर, ताहिरा कश्यप संग अन्य लोग मौजूद थे4 / 9 वीडियो में शशांक ने अपना बर्थडे केक काटा और सभी ने उनके लिए हैप्पी बर्थडे गाया5 / 9हर कोई शशांक को बधाई देने पहुंचा था6 / 9करण जौहर का इस दौरान खास अंदाज देखने को मिला है7 / 9वरुण धवन भी इस पार्टी में पहुंचे थे8 / 9शशांक खेतान की तो वह अब फिल्म 'मिस्टर लेले' बना रहे हैं।9 / 9इसमें लीड रोल में वरुण धवन नजर आएंगे। फिल्म साल 2021 में रिलीज हो सकती है।