1 / 8हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। उर्वशी रौतेला का लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी वायरल हो रहा है।2 / 8इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला ब्लू लहंगा पहन बड़े ही खूबसूरत अंदाज में कथक करते हुए नजर आ रहीं हैं। उर्वशी रौतेला के फैंस उनकी इन तस्वीरों पर बहुत प्यार बरसा रहे हैं।3 / 8हाल ही में उर्वशी पंजाब के जाने माने सिंगर गुरु रंधावा के साथ ‘डूब गए' म्यूजिक एल्बम में दिखाई दी थीं। ऐसे में गाने के 100 मिलियन व्यूज पूरे होने पर उर्वशी ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। 4 / 8उर्वशी रौतेला ने इस डांस वीडियो के तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए वे लिखती हैं, “कथक का जयपुर घराना करके डूब गए के सुपर सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए। आप सभी का बहुत शुक्रिया। 11 दिनों से भी कम में 100 मिलियन का प्यार”। 5 / 8उर्वशी रौतेला इस वीडियो के तस्वीरों में जयपुर घराने का कथक डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसे देखने के बाद उनके फैन्स दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।6 / 8उर्वशी रौतेला ने अपने करियर की शुरुआत एक्शन-रोमांस बेस्ड फिल्म सिंह 'साहब द ग्रेट' से हुई। हाल ही में उर्वशी रौतेला का इंटरनेशन सॉन्ग 'वर्साचे बेबी' का अरेबिक वर्जन रिलीज हुआ है।7 / 8उर्वशी मस्ती सीक्वल ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी नज़र आयी है, जिसमे वह भूत बनी है। उर्वशी की हालिया रिलीज़ फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' है।8 / 8उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 37.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।