1 / 6कन्नड़ सिनेमा की दो फिल्मों केजीएफ 2 और कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। (फोटो- Youtube)2 / 6इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर एक और कन्नड़ फिल्म कब्जा रिलीज होने जा रही है। (फोटो- Youtube)3 / 6फिल्म कब्जा का टीजर आज ही youtube पर रिलीज हुआ है। (फोटो- Youtube)4 / 6फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स लेकर आ रहे हैं। (फोटो- Youtube)5 / 6फिल्म कब्जा में उपेंद्र और किच्चा सुदीप दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। (फोटो- Youtube)6 / 6फिल्म कब्जा तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। (फोटो- Youtube)