1 / 7बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक के बाद एक सात हिट फिल्म देने के बाद अपनी आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan)' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है2 / 7फिल्म के ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है3 / 7ऐसे में ट्रेलर की सक्सेज पार्टी हाल ही में रखी गई थी4 / 7स बार आयुष्मान के साथ कोई एक्ट्रेस नहीं । ट्रेलर काफी ज्यादा मजेदार है और एक मैसेज देने वाला है।5 / 7समलैंगिक संबंध जैसे बोल्ड विषय पर मनोरंजक फिल्म बनाना आसान नहीं है। 6 / 7 लेकिन निर्देशक हितेश केवल्या ने यह रिस्क लिया है। फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है। 7 / 7 परिवार वालों की भूमिका में दमदार स्टारकास्ट दिख रहे हैंं- नीना गुप्ता, गजराज राव, मनुऋषि चड्डा, सुनीता राजवर, नीरज सिंह, पंखुरी अवस्थी आदि।