1 / 6साउथ स्टार रवि तेजा-नुपूर सेनन की 'टाइगर नागेश्वर राव' 20 अक्टूबर को रिलीज हुई है।2 / 6फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' ने रिलीज के पहले दिन 8 करोड़ की कमाई की है।3 / 6फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' ने पहले ही दिन बॉलीवुड फिल्म गणपत को पीछे छोड़ दिया है।4 / 6टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 2.50 करोड़ है।5 / 6टाइगर नागेश्वर राव से नुपूर सेनन साउथ में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।6 / 6फिल्म में रवि तेजा के फैंस को उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है।