1 / 6बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है।2 / 6फिल्म 'द केरल स्टोरी' 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।3 / 6वीकेंड पर फिल्म 'द केरल स्टोरी' अच्छी कमाई कर रही है।4 / 6फिल्म ने शनिवार को 9.15 करोड़ और रविवार के दिन 11.5 करोड़ की कमाई की है।5 / 6द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में 5 मई को रिलीज हुई थी और एक एक बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है।6 / 6विवादों में रहने के बाद भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है और जल्दी ही फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।