1 / 3अक्षय कुमार रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' का दर्शको को लंबे समय से इंतजार है। इस फिल्म को लेकर लोगों में गजब का क्रेज दिख रहा है, जिस फिल्म को थिएटर में हिट होने में देरी हो रही थी, वह अब आखिरकार फैंस के लिए तैयार है।2 / 3फिल्म का पहला गाना आइला रे आइला भी सामने आ चुका है। फिल्म का ये गाना दलेर मेहंदी ने गाया है और तनीश बागची ने फिल्म का संगीत दिया है।इसमें सूर्यवंशी, सिंघम और सिंबा एक साथ डांस करते नजर आ रहे है।3 / 3सूर्यवंशी इस साल दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी घोषणा की है, अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर रिलीज की घोषणा करते हुए लिखा : ''इंटरवल हुआ खत्म, अब शो का समय! सूर्यवंशी इस दिवाली 5 नवंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। आओ हमारे साथ जश्न मनाए''।