1 / 8बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। 2 / 8इस फिल्म में बालासाहेब की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। 3 / 8मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान फिल्म ठाकरे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 4 / 8 ट्रेलर में बालासाहेब के एक सामान्य इंसान से लोकप्रिय नेता बनने की यात्रा को बखूबी दर्शाया गया है। 5 / 8 महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा और प्रसिद्ध नाम बाला साहेब ठाकरे का रहा है। 6 / 8ट्रेलर लांच के समय बाला साहेब के बेटे और परिवार के लोग मौजूर रहे7 / 8नवाज ने इस मौके पर कहा कि, बाला साहेब ठाकरे के हर पहलु को निभाना इतना आसान नहीं था। 8 / 8बाला साहेब के रोल के लिए नवाजुद्दीन को चुना जाना इस ट्रेलर को देखने के बाद राइट चॉयस लग रहा है