1 / 8लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन तापसी पन्नू ने रैंप वॉक किया।2 / 8रश्मि रॉकेट अभिनेत्री ने डिजाइनर गौरांग शाह के लिए वॉक किया। डिजाइनर के कलेक्शन 'चांद' की मिंट और पर्पल जामदानी साड़ी में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।3 / 8साड़ी में पल्लू और हेम पर चमकीले फ्लोरल मोटिफ्स थे। उसने लंबे पल्लू को पीठ पर लपेटा और फिर...4 / 8साड़ी को मैचिंग फुल-स्लीव हाई-नेक ब्लाउज़ के साथ पेयर किया गया था, जिसमें एक जैसा प्रिंट था।5 / 8सिल्क साड़ी को निरिया और ड्रेप एरिया में लैवेंडर बेस पर गोल्ड कलर में डिजाइन किया गया है और इस साड़ी को तापसी ने मैचिंग फ्लावर स्लीव्स ब्लाउज पर कैरी किया था। तापसी नंगे पांव रैंप वॉक करती और मुस्कुराती नजर आईं।6 / 8चांद की साड़ियाँ अपने बुनाई में विविध हैं – बनारस, कोटा, श्रीकाकुलम, उप्पदा, वेंकटगिरी, कश्मीर और पैठन में बुनी गई, बाद में उन्हें कढ़ाई की गई। 7 / 8तापसी ने अपने बालों में सुनहरे झुमके और माथे पर लाल रंग की टिकली के साथ एक माला पहनी थी। उन्होंने अपने मेकअप को लाइट आईशैडो और पिंक लिपस्टिक का टच दिया था।8 / 8अपने बालों को फूलों से सजाया और कम से कम मेकअप किया। (Image Credit- lakme fashion week 2021 , taapsee pannu)