1 / 8बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं।2 / 8और साथ ही कैप्शन में बॉयफ्रेंड रोहमन के लिए 'आई लव यू' भी लिखा है।3 / 8अक्सर सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं।4 / 8सुष्मिता ने जो फोटो शेयर की है उसमें कुछ में वह रोहमन से साथ नजर आ रही हैं और कुछ में रोहमन अकेले नजर आ रहे हैं।5 / 8 साथ ही फोटोज में सुष्मिता और रोहमन सुष की बेटियों के साथ भी नजर आ रहे हैं।6 / 8सुष्मिता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे बाबुश... भगवान तुम्हें वो सब से जो तुम डिजर्व करते हो। मुझे तुम पर गर्व है।7 / 8तुम मेरी लाइफ के रोहमांस हो भगवान का दिया बेस्ट तोहफा हो। तुम्हें ये 3 एजेल्स बहुत प्यार करती हैं और करती रहेंगी।8 / 8सुष्मिता सेन की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो बॉलीवुड से 10 साल दूर हैं। 10 साल से सुष्मिता किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं।