1 / 7बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोन एक बार फिर से मां बन गई हैं, लेकिन इस बार वह दो बेटे की मां बनी हैं।2 / 7सनी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है।3 / 7साथ ही सनी ने इन दोनों की तस्वीर भी साझा की है। साथ ही इस फोटो में उनकी गोद ली हुई बेटी निशा कौर वेबर भी नजर आ रही है।4 / 7सनी ने अपने इन बेटों के नाम अशर सिंह वेबर और नोहा सिंह वेबर रखा रखा है।5 / 7उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इतना खूबसूरत और बड़ा परिवार पाकर मैं और मेरे पति डेनियल बेहद खुश हैं।6 / 7सनी ने लिखा है कि हमारे बेटे कुछ हफ्ते पहले ही हुए हैं लेकिन हमारे दिल और आंखों में वे बहुत साल से जी रहे थे।7 / 7सनी लियोनी की शादी साल 2011 में डेनियल वेबर से हुई थी।