1 / 8बॉलीवुड एक्टर Nawazuddin Siddiqui का Sunny Leone के साथ एक Video इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से Viral हो रहा है।2 / 8इस वीडियो में सनी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं।3 / 8इस वीडियो की खासियत यह है कि नवाजुद्दीन सनी के साथ अनाड़ी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं।4 / 8फिल्मों में नवाजुद्दीन का डांस बहुत ही कम देखने को मिलता है। 5 / 8ऐसे में उनका डांस वाला यह वीडियो देखने लायक है। 6 / 8 जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं यह नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' का है।7 / 8इस फिल्म में एक गाना 'बत्तियां बुझा दो' भी है जो कि इन दिनों यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है।8 / 8गाने की शुरुआत में नवाजुद्दीन अपने लुक को लेकर परेशान रहते हैं। मुंह को खुशबूदार करके और बॉडी पर डियो लगाकर जाते हैं सनी लियोनी के पास। जैसे ही उनकी एंट्री होती है तो सनी ग्लैमरस अंदाज में दिखाई देती हैं।