1 / 10सनी लियोन के बेटे एशर और नोह एक साल के हो गए हैं2 / 10उन्होंने पति के साख अंदाज में बेटों का जन्मदिन मनाया है3 / 10उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और इमोशनल कैप्शन भी लिखा4 / 10सनी ने लिखा- परिवार वालों के लिए मेरे मन में जो भाव हैं उन्हें चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, पर मैं कोशिश कर रही हूं. नोह और एसर संग बिताया गया मेरा पिछला साल मेरे अब तक के जीवन के सबसे शानदार सालों में से एक रहा5 / 10 उनके दो बेटों का जन्मदिन सोमवार को था जिसको लेकर उन्होंने एक प्यार भरा कोलाज वीडियो शेयर किया है।6 / 10इस दौरान उनकी बेटी भी मस्ती के मूड में दिखी7 / 10वह बेटों के साथ काफी खुश नजर आईं8 / 10उनके दोनों बेटे भी काफी प्यारे लग रहे थे9 / 10ब्लू थीम के साथ जन्मदिन को मनाया गया10 / 10 सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर को तीन संतान हैं जिनमें दो बच्चे सरोगेसी से तो एक बेटी निशा गोद ली हुई है।