Birth Anniversary: तस्वीरों में देखें सुनील दत्त का सफर, राम जेठमलानी को हराया था चुनाव
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 6, 2018 15:03 IST2018-06-06T15:03:16+5:302018-06-06T15:03:16+5:30

सुनील दत्त ने अपने छह दशकों लंबे फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।

सुनील दत्त आज ही के दिन 6 जून 1929 को झेलम में पैदा हुए थे जो अब पाकिस्तान में है।

उन्हें दुनिया को अलविदा कहे अब 13 बरस हो गए हैं

लेकिन सुजाता, मदर इंडिया, रेशमा और शेरा, मिलन, नागिन, जानी दुश्मन, पड़ोसन, जैसी फिल्मों के लिए वो हमेशा याद किए जाते रहेंगे।

इस देश में अभिनेता से राजनेता बने किसी दूसरे शख्स में यह खासियत शायद ही हो।

सुनील दत्त ने अपना पहला चुनाव 1984 में मशहूर वकील राम जेठमलानी के खिलाफ लड़ा था।

उन्होंने जब अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की तो पहले मस्जिद में जाकर नमाज़ पढ़ी, फिर मंदिर गए और फिर चर्च में जाकर प्रार्थना की।

राम जेठमलानी सुनील दत्त का उस दौरान खूब मजाक उड़ाया करते थे और कहते थे कि सुनील दत्त का कोई मुकाबला नहीं है मुझसे।

जब चुनाव के नतीजे आए तो राम जेठमलानी की अपमानजनक हार हुई।

















