1 / 8इन दिनों हर तरफ बस बॉलीवुड में स्टार्स किड्स ही सुर्खियों में है, चाहें वो सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान हो या श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर हो।2 / 8लेकिन इन सबके बाद इस समय एक नाम और चर्चा में हैं, जी हाँ सही समझे आप, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही में बेहद हॉट और बोल्ड फोटोशूट कराया है।3 / 8बता दें VOGUE मैगजीन के कवर पेज पर सुहाना खान ने अपना डेब्यू किया है।4 / 8इस फोटोशूट के हर लुक में सुहाना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।5 / 8सुहाना के इस फोटोशूट को खुद शाहरुख खान ने लॉन्च किया है।6 / 8खबरों की मानें तो जल्द ही सुहाना बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं।7 / 8सोशल मीडिया हो या इंटरनेट, हर तरफ बस सुहाना के इस बोल्ड फोटोशूट की ही चर्चा हो रही हैं।8 / 8सुहाना की इन सभी तस्वीरों को आप इंस्टाग्राम पर देख सकतें हैं।