1 / 6बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ अपनी फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 2 / 6तस्वीरों में सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रहीं हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 3 / 6तस्वीरों में सोनम आराम से आनंद की गोद में अपना सिर रख हुए हैं। दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 4 / 6सोनम ने फोटोज शेयर कर लिखा- 'चार हाथ. तुम्हारी सबसे अच्छी परवरिश के लिए जो हम कर सकते हैं. दो दिल. जो तुम्हारे साथ-साथ धड़केंगे, हर रास्ते में. हमारा परिवार, जो तुमपर प्यार बरसाएंगे और सपोर्ट करेंगे. हम तुम्हारा स्वागत करने का और इंतजार नहीं कर सकते.' (फोटो: इंस्टाग्राम) 5 / 6वाणी कपूर, करीना कपूर, अंशुला, खुशी, अबू जानी, जाह्नवी कपूर समेत कई सेलेब्स ने सोनम को बधाई दी हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 6 / 6आपको बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 2018 में हुई थी और अब शादी के 4 साल बाद सोनम कपूर मां बनने वाली हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)