1 / 8बॉलीवुड की एक मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वह 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं।2 / 8खबर के अनुसार एयरपोर्ट पर वह ग्राउंड स्टाफ की मिलीभगत से वॉशरूम में छिपकर निकल भागीं। 3 / 8कनिका लखनऊ में एक कांग्रेस की पार्टी में गई थीं, जहां करीब 100 लोग मौजूद थे।4 / 8कनिना ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके कोरोना होने की बात कही है।5 / 8कनिका ने लिखा है कि सभी को नमस्कार, पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के संकेत मिले हैं, मैंने खुद का परीक्षण किया और यह कोविद -19 का सकारात्मक आया।6 / 8मेरा परिवार और मैं अभी आईसोलेशन में हैं और आगे बढ़ने के तरीके के बारे में चिकित्सा सलाह का पालन कर रहे हैं। 7 / 8जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में हूं, उनसे संपर्क मानचित्रण भी चल रहा है।मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार 10 दिन पहले स्कैन किया गया था जब मैं घर वापस आई थी, तो लक्षण केवल 4 दिन पहले विकसित हुए हैं।8 / 8 मैंने चेकिंग नहीं करवाई इसको लेकर, मुझे लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं