1 / 11रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'सिम्बा' का एक और नया गाना 'मेरा वाला डांस' रिलीज़ हो गया है।2 / 11इस गाने की शुरुआत में अजय देवगन और रणवीर सिंह की जबरदस्त जोड़ी देखने को मिलती है।3 / 11सिर्फ इतना ही नहीं रणवीर सिंह गाने में अजय देवगन को सैल्यूट मारते हैं और फिर गाना शुरू होता है।4 / 11पुलिस की वर्दी में रणवीर सिंह और अजय देवगन देखने में काफी जबरदस्त लग रहे हैं।5 / 11रणवीर सिंह की यह फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।6 / 11इसके अलावा गाने में रणवीर सिंह सिंघम के साइन को कॉपी करते हुए भी नजर आए।7 / 11रणवीर की फिल्म सिम्बा का यह गाना 'मेरा वाला डांस' फिल्म का चौथा सॉन्ग है।8 / 11रणवीर सिंह का डांस देखने के बाद आप भी अपने कदमों को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे।9 / 11सारा अली खान भी गाने में जबरदस्त डांस करती नजर आईं।10 / 11सारा और रणवीर की जोड़ी को फैंस बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।11 / 11इस गाने के लिए नेहा कक्कड़ और नक्ष अजीज ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि म्यूजिक लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने दिया है।