1 / 6बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' आज रिलीज हो गई है।2 / 6फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर रही है, फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच चर्चा में है।3 / 6बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन की बात करें तो फिल्म शैतान पहले दिन 5.26 करोड़ की कमाई कर सकती है।4 / 6फिल्म शैतान एक साइकोलॉजिकल-सुपरनैचुरल-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय देवगन और आर माधवन ने अपनी दमदार एक्टिंग से जान डाल दी है।5 / 6बॉक्स ऑफिस पर शैतान को हाल ही में रिलीज हुई फिल्में 'लापता लेडीज' और 'आर्टिकल 370' से बॉक्स ऑफिस शेयर करना पड़ रहा है।6 / 6फिल्म विकास बहल के डायरेक्शन में बनी है और अजय के अलावा फिल्म में आर माधवन और जानकी की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है।