1 / 9हाल ही में जुहू में शाहरुख कान की पत्नी गौरी खान के स्टोर में मैंशन एंड ऑब्जेक्ट की 25वीं सालगिरह का आयोजन किया गया2 / 9इवेंट में शाहरुख खान की पत्नी गौरी के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिली।3 / 9बढ़ी दाढ़ी, बिखरे बाल और ब्राउन कलर का कोट पहने शाहरुख पत्नी का हाथ पकड़े उन्हें संभालते नजर आए4 / 9इस मौके पर गौरी ने ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी की थी।5 / 9सिम्पल लुक के साथ गौरी ने अपने बाल खुले रखे थे। 6 / 9गौरी खान और शाहरुख खान एक-दूसरे का हाथ थामे इवेंट में नजर आए।7 / 98 / 9इस ईवेंट में कई सेलेब्स पहुंचे थे9 / 9ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान भी इस ईवेंट में पहुंची थीं