बेटे 'जैन' को लेकर घर के लिए रवाना हुए शाहिद-मीरा, देखें अस्पताल के बाहर की तस्वीरें
By गुलनीत कौर | Updated: September 8, 2018 17:41 IST2018-09-08T17:41:16+5:302018-09-08T17:41:16+5:30

कपूर परिवार का नन्हा मेहमान आने के बाद आज पहली बार कैमरा में उसकी तस्वीर कैद हुई

आज शाहिद कपूर को उनकी पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीशा के साथ हिंदुजा अस्पताल के बाहर नन्हे मेहमान के साथ देखा गया

तीनों ही न्यू बोर्न बेबी को लेकर अपने घर की ओर रवाना हो रहे थे, तब उन्होंने मीडिया के सामने यह तस्वीर क्लिक करवाई

तस्वीर में शाहिद और मीरा दोनों ही मीडिया को पोज देते हुए दिखाई दिए

अस्पताल के बाहर नई-नई मां बनी मीरा राजपूत की गोद में बेटा था और मीशा को उसके पिता शाहिद संभाले हुए हैं

बता दें कि 5 सितंबर को यीरा राजपूत ने नार्मल डिलीवरी से बेटे को जन्म दिया और आज उन्हें अस्पतला से छुट्टी मिल गई

शाहिद के बेटे की चर्चा अभी से होने लगी है. सोशल मीडिया पर लोग उनके बेटे की तुलना सैफ-करीना के बेटे तैमूर से करने लगे हैं

शाहिद ने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने अपने बेटे का नाम 'जैन' बताया है

















