1 / 6बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान से पहले माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 6शाहरुख खान देर रात माता के दरबार में पहुंचे थे, सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 6वायरल वीडियो में शाहरुख खान ब्लैक हूडी से चेहरा ढके हुए नजर आ रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 6बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के त्रिकूट पर्वत स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए। 5 / 6एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खान काली जैकेट (टोपी वाली) पहने रविवार देर रात मंदिर पहुंचे। अधिकारी ने कहा, ‘‘शाहरुख देर रात करीब साढ़े 11 बजे मंदिर में थे और दर्शन करने के बाद वहां से लौटे।’’ सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में अभिनेता (57) अपने निजी कर्मचारियों और कुछ पुलिसकर्मियों के साथ भवन की ओर जाते दिख रहे हैं। 6 / 6इस महीने की शुरुआत में सऊदी अरब में खान को मक्का में उमराह करते हुए भी देखा गया था। उमराह करते हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुई थी। खान फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग करने सऊदी अरब गए थे। उनकी आने वाली फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।