1 / 6शाहरुख खान और तापसी पन्नू फिल्म 'डंकी' का पहला गाना 'लुट पुट गया' रिलीज हो गया है।2 / 6गाने में शाहरुख खान पीले कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं और तापसी सूट सलवार में नजर आ रही हैं।3 / 6गाना 'लुट पुट गया' अरिजीत सिंह की आवाज में हैं और म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम हैं।4 / 6पठान और जवान के बाद शाहरुख खान की 'डंकी' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।5 / 6गाने में शाहरुख खान डांस करते नजर आ रहे हैं और उनका हाथ पकड़े तापसी पन्नू नजर आ रही हैं।6 / 6शाहरुख खान की फिल्म डंकी जल्दी ही रिलीज हो सकती है, अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है।