1 / 7abram2 / 7शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे अबराम का जन्म 27 मई 2013 को हुआ था।3 / 7अबराम का जन्म सरोगेट मदर के जरिए हुआ था। अबराम के जन्म के कुछ समय बाद ही भारत सरकार ने सरोगेसी पर रोक लगा दी।4 / 7अबराम के अलावा शाहरुख खान के दो और बच्चे हैं, बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान। 5 / 712 नवंबर 1997 को शाहरुख और गौरी के बड़े बेटे आर्यन खान का जन्म हुआ। 22 मई 2013 को शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना खान का जन्म हुआ।6 / 7अबराम के जन्म के समय मीडिया में खबर आई थी कि शाहरुख और गौरी ने अबराम का नाम अब्राहम और राम के नाम से मिलाकर बनाया है।7 / 7शाहरुख खान और गौरी स्कूल जमाने से ही एक दूसरे के दोस्त थे। दोनों की 1984 में मुलाकात हुई थी।