'बदला' की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का जमावड़ा, अमिताभ से लेकर तापसी तक आए नजर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 7, 2019 16:10 IST2019-03-07T16:10:10+5:302019-03-07T16:10:10+5:30

Next

बदला फिल्म 8 फरवरी को रिलीज होने वाली है

फिल्म की स्कीनिंग में अमिताभ बच्चन व तापसी पन्नू पहुंची थीं

अमाल मलिक भी इस दौरान पहुंचे थे

रोनित रॉय भी स्क्रीनिंग में पहुंचे थे

सितारे इस खास फिल्म को देखने पहुंचे थे

बदला एक थिक्रिलर फिल्म है, जो 8 फऱवरी को थिएटर में रिलीज हो जाएगी