फैमिली संग 'ब्लैंक' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे अक्षय, ये सितारें भी आए नजर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 1, 2019 13:51 IST2019-05-01T13:51:28+5:302019-05-01T13:51:41+5:30

Next

ब्लैंक फिल्म की स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार नजर आए हैं

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना कजिन करण कपाड़िया की फिल्म ब्लैंक की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे

करण ने मौसी डिंपल के साथ यहां जमकर पोज दिए

इशिता भी यहां अपने पति के नजर आईं

ट्विंकल ने मां के साथ मीडिया के सामने जमकर पोज दिए हैं

हर कोई करण के वेलकम के लिए पहुंचा था

करण की पहली फिल्म ब्लैंक है

बॉबी देओल भी इस इवेंट में नजर आए।

करण सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं

इस फिल्म में सनी देयोल भी अहम रोल में हैं

जैकी श्रॉफ और तुषार कपूर भी इस दौरान नजर आए