सरस्वती की पूजा करती नजर आईं कैटरीना कैफ, बसंत पंचमी पर अनुराग बसु के घर सितारों का जमावड़ा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 11, 2019 11:20 IST2019-02-11T11:20:26+5:302019-02-11T11:20:26+5:30

डायरेक्टर अनुराग बसु ने अपने घर पर बसंत पंचमी मनाई

इस दौरान पीले रंग के सूट में एक्ट्रेस कटरीना कैफ ट्रेडनिशल लुक में दिखीं।

छोटे पर्दे के सेलेब भी यहां पहुंचे थे

हर कोई पीले रंग के कपड़ो में पूजा में पहुंचा था

अनुराग के घर बसंत पंचमी पर हर साल खास पूजा की जाती है

एक एक सितारा मां सरस्वती का आशार्वाद लेने पहुंचा

अनुराग बसु के यहां एक्टर अभिषेक बच्चन भी पीले रंग के कुर्ते में दिखे।

एक दूसरी तस्वीर में अभिषेक डायरेक्टर अनुराग बसु से बात करते हुए दिख रहे हैं।

द कपिल शर्मा शो से पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी अनुराग बसु के घर पहुंचीं।

छोटे पर्दे की बहू साक्षी तंवर ने भी पूरे विधि विधान से सरस्वती पूजा की। पीले रंग की साड़ी में साक्षी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

ऋतिक भी यहां पूजा में शामिल होने पहुंचे थे

खुद अनुराग ने मां की पूजा के लिए प्रसाद बनाया था

















