1 / 8संजीदा शेख एक फिल्म/टीवी अभिनेत्रीं है। संजीदा शेख का जन्म 20 दिसम्बर 1984 को कुवैत में एक मुस्लिम परिवार में था।2 / 8हाल ही में संजीदा शेख ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।3 / 8इन तस्वीरों में संजीदा शेख ब्लैक ड्रेस में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में पोज देते नजर आ रही हैं।4 / 8संजीदा शेख फैंस के बीच अपने ग्लैमरस लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।5 / 8संजीदा हिंदी टीवी इंडस्ट्री की एक सफल एक्ट्रेस हैं, जो अपने एक्टिंग करियर में अब तक बेहतरीन टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। 6 / 8संजीदा ने अपने करियर की शुरुआत क्या होगा निम्मो का से की, इसके बाद वह कयामत, क्या दिल में हैं, पिया का प्यारा लागे, एक हसीना थी, इश्क का रंग सफेद जैसी टीवी शोज में दिखाई दी।7 / 8संजीदा शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 8 / 8संजीदा शेख के इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।