1 / 14बॉलीवुड के 'बाबा' संजय दत्त अपना 59 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2 / 14संजय दत्त का जन्म दो मशूहर अभिनेताओं सुनील दत्त और नरगिस के बेटे के रूप में 29 जुलाई 1959 को हुआ।3 / 14बर्थडे पार्टी के मौकै पर कई बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नदारद रहें। 4 / 14इस मौके पर अभिनेता आर माधवन और उनकी बेटी त्रिशला मौजूद थीं। 5 / 14हाल ही में उनकी फ़िल्म 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 3' रीलिज़ हुई हैं। 6 / 14ससे पहले उनकी बायोपिक 'संजू' भी आई।7 / 14इस मौके पर उनके परिवार के अलावा फिल्म अभिनेता चंकी पांडे भी मौजूद थे। 8 / 14संजय दत्त की डेब्यू फिल्म रॉकी (1981) उनके पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट की थी। फिल्म में उनके साथ लीड हिरोइन थीं टीना मुनीम।9 / 14संजय दत्त ने 2008 में ही आइटम डांसर मान्यता (दिलनवाज शेख) से शादी कर ली।10 / 14 मान्यता के साथ संजय दत्त की शादी सफल रही। दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता हैं।11 / 14संजय दत्त की बॉयोपिक में शुरू से अंत तक मान्यता को ही उनकी पत्नी के रूप में पेश किया गया है।12 / 14फिल्म में मान्यता का रोल अभिनेत्री दिया मिर्जा ने निभाया है।13 / 1414 / 14