1 / 890 के दशक के दिग्गज सितारे सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बाप ऑफ ऑल फिल्म्स’ में एक साथ आ रहे हैं। (फोटो: Youtube)2 / 8कुछ दिनों पहले ही फिल्म 'बाप ऑफ ऑल फिल्म' का पहला पोस्टर रिलीज किया था। जिसमे चारो सुपरस्टार एक्टर्स को एक साथ देखने के बाद फैंस काफी बेसब्र हो गए था। (फोटो: Youtube)3 / 8हाल ही में प्रोडक्शन कंपनी Zee Studios ने फिल्म 'बाप ऑफ ऑल फिल्म' के शूटिंग सेट से बिहाइंड द सीन्स का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी को एक्शन के साथ मस्ती-मजाक करते हुए देखा जा सकता हैं। (फोटो: Youtube)4 / 8इस वीडियो में चारों एक्टर्स अपने एक्शन अवतार में नजर आ रहे है, देखने से ऐसा लग रहा है जैसे कि सनी और संजय फिल्म में दोनों कैदी का किरदार निभाने वाले हैं। (फोटो: Youtube)5 / 8वहीं मिथुन चक्रवर्ती वकील और जैकी श्रॉफ गुंडे के रोल में दिख रहे हैं। (फोटो: Youtube)6 / 8इस बीहाइंड द सीन्स वीडियो में चारों एक्टर्स एक साथ बैठकर काफी मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वही जॉनी लीवर अपनी शानदार कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं। (फोटो: Youtube)7 / 8बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त ‘बल्लू’, सनी देओल ‘अर्जुन’, जैकी श्रॉफ ‘जयकिशन’ और मिथुन चक्रवर्ती ‘येड़ा भगत’ के रोल में दिखने वाले हैं। (फोटो: Youtube)8 / 8आपको बता दें कि विवेक चौहान के निर्देशन में बन रही ‘बाप ऑफ ऑल फिल्म्स’ फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली हैं। (फोटो: Youtube)