1 / 8संजय दत्त, बॉलीवुड का ऐसा चमकता सितारा जो कई बार टूटा लेकिन चमक अब भी बरकरार है.2 / 829 जुलाई 1959 को जन्मे संजय दत्त ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया लेकिन विवादों ने उनका दामन कभी नहीं छोड़ा.3 / 8जब संजय दत्त अपनी मां नरगिस के पेट में थे तब पिता सुनील दत्त और मां ने रेडियो पर एक ऐड दिया जिसमें लोगों से बच्चों के नाम का सुझाव मांगा.4 / 8जब संजय दत्त 9 साल के थे तब उन्होंने अपनी लाइफ की पहली सिगरेट पी थी. दरअसल उनके पिता सुनील दत्त जब भी अपने दोस्तों के साथ बैठते थे तो सभी सिगरेट पीते थे5 / 8. 1999 में आई फिल्म यल्गार वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन इस फिल्म ने संजय दत्त की जिंदगी पूरी बदल दी यलगार फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर फिरोज खान ने संजय दत्त की मुलाकात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से करवाई और फिर यहीं से संजय दत्त का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन शुरू हुआ.6 / 8जब संजय दत्त जेल में थे तब उन्हें पेपर बैग बनाने का काम दिया गया था, जिसके लिए उन्हें रोज़ 50 रुपये मिला करते थे. जेल में रहकर उन्होंने 30 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इसके साथ ही संजय दत्त जेल के रेडियो के लिए रेडियो जॉकी का भी काम किया. इससे सारे कैदियों का खूब एंटरटेनमेंट होता था.7 / 8संजय दत्त का नाम रेखा से भी जोड़ा जाता है। खबरों की मानें तो कहा जाता है कि दोनों इस कदर एक-दूसरे के प्यार में दीवाने थे कि चुपके-चुपके शादी भी कर ली थी। मगर इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलता। 8 / 8