सलमान खान के दोस्त की मां का हुआ निधन, यूलिया वंतूर संग मिलने पहुंचे, देखें तस्वीरें

By ललित कुमार | Updated: June 23, 2019 12:59 IST2019-06-23T12:59:17+5:302019-06-23T12:59:42+5:30

Next

सलमान खान गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग अपने दोस्त नदीम की मां के निधन के पर शनिवार की रात मिलने पहुंचे।

दोस्त नदीम की मां के निधन का दुःख सलमान खान के चेहरे पर साफ़ नजर आ रहा है।

जैसे ही सलमान खान को नदीम की मां के निधन की सूचना मिली, बिना वक़्त जाया किए वो मिलने के निकल पड़े।

नदीम और सलमान खान बचपन के दोस्त हैं।

सलमान खान हमेशा से ही अपने दोस्तों के मुश्किल वक़्त में साथ खड़े रहते हैं।

यूलिया वन्तूर भी इस दौरान दिखीं।

साजिद नाडियाडवाला भी सलमान खान की दोस्त की मां के निधन पर पहुंचे।