सलमान खान ने लड़की मिलने का ट्विटर पर किया खुलासा, तो लोगों ने इस तरह उड़ाई खिल्ली
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 6, 2018 15:35 IST2018-02-06T15:32:12+5:302018-02-06T15:35:39+5:30

सलमान खान ने जैसे ही ट्विटर पर इस बात का ऐलान किया कि मुझे लड़की मिल गई।

तभी से लोगों ने ट्विटर पर उनकी खिल्ली उड़ना शुरू कर दिया।

एक ने तो लिखा कि "नाती की उम्र में लड़की ढूढ़ रहे हो, बहुत सही"।

बता दें वैसे सलमान ने अपनी फिल्म के लिए नई हीरोइन मिलने का ऐलान किया था।

जी हाँ कुछ देर बाद सलमान ने ट्विटर पर उस हीरोइन की तस्वीर को भी साझा किया है।

वरिना हुसैन उनकी अगली फिल्म की हीरोइन हो सकती हैं।

सलमान इससे पहले भी अपनी फिल्मों के लिए नए चेहरों को फिल्मों में मौका दे चुके हैं।

एक ने तो सलमान के लिए लिख दिया कि लड़की कोनसा आपको पहलीबार मिली है।

इसके बाद एक ने ट्वीट करके लिखा, कि "वर्जिन सल्लू भाई की तपस्या टूट गयी"।

















