1 / 7बॉलीवुड के दबंग खान 'सलमान खान' आज अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं।2 / 7और इस जन्मदिन पर सलमान ने अपना बर्थडे केक अपने भांजे आहिल के साथ मिलकर काटा।3 / 7सोशल मीडिया पर सलमान की केक काटने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।4 / 7इस मौके पर सलमान का पूरा परिवार भी मौजूद रहा।5 / 7साथ ही सलमान खान के बर्थडे पर उनके दोस्त और करीबी रिश्तेदारों ने भी शिरकत की।6 / 7सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस वरुण धवन ने भी सलमान को बर्थडे की बधाई दी।7 / 7हाल ही में सलमान की फिल्म Dabangg 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।