1 / 6डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'सास बहू और फ्लेमिंगो' का टीजर जारी हो गया है। (फोटो- यूट्यूब)2 / 6होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज सास-बहू की कहानी पर आधारित है। (फोटो- यूट्यूब)3 / 6डिंपल कपाड़िया टीजर में हाथों में बंदूक थामे नजर आ रही हैं। (फोटो- यूट्यूब)4 / 6टीजर के बैकग्राउंड में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का म्यूजिक सुनाई दे रहा है। (फोटो- यूट्यूब)5 / 6इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'चेतावनी: ये कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है!। (फोटो- यूट्यूब)6 / 6'सास बहू और फ्लेमिंगो' वेब सीरीज में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार नजर आ रही हैं।