1 / 4सुपरस्टार रवि तेजा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘रावणासुर’’ अगले साल सात अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।2 / 4तेजा ने सुधीर वर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज की घोषणा ट्विटर पर की।3 / 4उन्होंने फिल्म के नये पोस्टर के साथ ट्वीट किया, “सात अप्रैल 2023 से आप सभी का रावणासुर की रोमांचक दुनिया में स्वागत कर रहा हूं।”4 / 4फिल्म में अभिनेता ने एक वकील का किरदार निभाया है। वह “किक”, “शंभू शिव शंभू” और “डॉन शीनी” सरीखी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं।