1 / 8लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड और टीवी के सभी सितारे अपने घरों में समय बिता रहे हैं। (Photo: Instagram)2 / 8ऐसे में बैसाखी के मौके पर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। (Photo: Instagram)3 / 8इन तस्वीरों में रश्मि बैसाखी पर घर में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। (Photo: Instagram)4 / 8इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने फैंस को बैसाखी की बधाई देते हुए मैसेज लिखा है। (Photo: Instagram)5 / 8रश्मि ने लिखा है, 'नाचो गांवों इस ख़ुशी मनाओ, आयी है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ; रखकर सब चिंताओं को एक और, मिलकर गीत ख़ुशी के गाँव, मिलकर बैसाखी का त्योहार मनाओ! बैसाखी की ढेर सारी बधाइयाँ 💃🏻6 / 8इस मौके पर रश्मि ट्रेडिशनल पंजाबी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (Photo: Instagram)7 / 8रश्मि ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं। (Photo: Instagram)8 / 8इंस्टाग्राम पर रश्मि देसाई काफी एक्टिव रहती हैं और इस समय इंस्टाग्राम पर उनके 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। (Photo: Instagram)