1 / 7टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव का आज बर्थडे है।2 / 7ऐसे में रणवीर सिंह जो उनकी बायोपिक में नजर आने वाले हैं कई फोटो शेयर की हैं3 / 7णवीर ने कपिल के साथ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे लेजेंड...थैंक्यू हमें राह दिखाने के लिए। आपने हमें हमेशा गर्व महसूस कराया है...अब हमारी बारी है।4 / 7बता दें कि इससे पहले रणवीर ने फिल्म से अपना लुक शेयर किया था। 5 / 7 रणवीर का ये लुक हूबहू कपिल देव जैसा लग रहा था। 6 / 7फोटो में रणवीर, टुनब्रिज वेल्स मैदान पर कपिल देव के प्रतिष्ठित 'नटराज पोज' में नजर आ रहे है,7 / 7बता दें कि फिल्म '83 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1983 के विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की प्रतिष्ठित जीत को फिर से जीवित किया जाएगा