1 / 2राजकुमार राव और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'हम दो हमारे दो' की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस बात की जानकारी राजकुमार राव ने खुद फिल्म का नया टीजर शेयर कर के फैंस को दी है।यह फिल्म 29 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।2 / 2राजकुमार ने इस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने लिखा: 'हमारा हीरो, उसका प्यार और उसके दत्तक मां-बाप, मनाएंगे दिवाली आपके साथ। 'हम दो हमारे दो' 29 अक्टूबर को disneypluhotstar पर स्ट्रीमिंग।'