1 / 8परिणीति चोपड़ा इन दिनों लगातार अपनी आने वाली फिल्म 'जबरिया जोड़ी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।2 / 8इस बीच परिणीति अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर बांद्रा के रेस्तरां में डिनर करने पहुंची।3 / 8परिणीति व्हाइट शर्ट और ब्लैक मिनी स्कल्ट में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं।4 / 8परिणीति के साथ फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके अपोजिट नजर आएंगे।5 / 8परिणीति और सिद्धार्थ की जोड़ी इससे पहले फिल्म 'हँसी तो फसी' में नजर आ चुकी है।6 / 8परिणीति इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'साइना नेहवाल की बायोपिक' में दिखेंगी।7 / 8परिणीति इस फिल्म के लिए खूब मेहनत भी कर रही हैं।8 / 8परिणीति आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'केसरी' में दिखी थीं।