1 / 7कंगना रनौत, राजकुमार राव और एकता कपूर हाल ही में जजमेंटल है क्या के रीमिक्स प्रमोशनल गाने 'वखरा स्वैग' के लॉन्च में पहुंचे। इस दौरान सभी डैशिंग और किलर अंदाज देखने को मिला।2 / 7बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हमेशा से ही सुर्खियों में रहती हैं। कंगना हमेशा से अपनी बात रखने से किसी से कभी भी पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में जजमेंटर है क्या के नए गाने के लॉन्च नें कंगना रिपोर्टर से भिड़ गईं।3 / 7लेकिन बाद में कंगना ने खुद बड़े प्यार से पूरे मामले को संभाला और सभी के सवालों का जवाब दिया।4 / 7कंगना और रनौत की इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।5 / 7जजमेंटल है क्या के रीमिक्स प्रमोशनल गाने 'वखरा स्वैग' के लॉन्च पर एकता कपूर का ब्लैक बोल्ड अवतार देखने को मिला।6 / 7यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 7 / 7बाला जी मोशन पिक्चर्स की ओर से शेयर किए इस टीजर में बताया गया कि पूरे गाने को सोमवार यानी 8 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।