1 / 12नवाजउद्दीन सिद्दकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म फोटोग्राफ का ट्रेलर सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है।2 / 12अभी तक जारी हुए पोस्टर और सान्या-नवाज की फोटो को देखकर यही लग रहा था कि फिल्म बेहद सिंपल होगी। 3 / 12फिल्म का ट्रेलर बेहद सिंपल और दिल छू जाने वाला है। फिल्म को द लंच बॉक्स के डायरेक्टर रितेश बत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं।4 / 12फोटोग्राफ फिल्म के इस 2 मिनट 34 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरूआत होती है नवाज से। इंडिया गेट के पास कैमरा और एलबम हाथ में लिए नवाज सान्या से फोटो खिंचवाने को कहते हैं।5 / 12एक तस्वीर की परफेक्ट परिभाषा बताते हुए वो सान्या को फोटो खींचने के लिए मना लेते हैं। फिल्म में सान्या एक गुजराती और नवाज एक मुस्लमान का किरदार निभा रहे हैं।6 / 12नवाज की सिंप्लीसिटी और सान्या की सादगी देखने लायक है। सिर्फ एक फोटो और एक कैमरे से जुड़ती हुई ये कहानी कब लव स्टोरी में बदल जाती है ये आप ट्रेलर देखकर समझेंगे।7 / 12अगर आपने कभी किसी से प्यार किया है तो ट्रेलर के लास्ट की लाइनें आपको सबसे ज्यादा तकलीफ पहुंचाएंगी। समाज जब शक्ल और कमाई से आपके और आपके पार्टनर को जज करें तो गुस्सा होना लाजमी है।8 / 12फिल्म 15 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ट्रेलर देखकर समझ आ रहा है कि लंच बॉक्स फिल्म की तरह इस फिल्म में भी लीड एक्टर-एक्ट्रेस के साथ सबसे जरूर जो चीज है वो फोटोग्राफ। जो दो प्यार करने वाले को मिलती है।9 / 12मुंबई की सड़को पर शूट हुई इस फिल्म का बजट ज्यादा तो नहीं लग रहा मगर ये फिल्म उन सभी मसालेदार और ग्लैमर फिल्म से बेहद सॉफ्ट और सुन्दर है।10 / 1211 / 1212 / 12