1 / 8हाल ही में फिल्म 'Pati Patni Aur Woh' का Trailer Launch हुआ है, इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस Bhumi Pednekar और Ananya Panday ने Kartik Aaryan के साथ जमकर मस्ती की।2 / 8फिल्म 'पति, पत्नी और वो' के ट्रेलर में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।3 / 8यह फिल्म साल 1978 में आई फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का रीमेक है।4 / 8ट्रेलर में कार्तिक आर्यन का नाम चिंटू त्यागी, उनकी पत्नी बनी भूमि पेडनेकर का नाम वेदिका और 'वो' के किरदार को अनन्या पांडे निभा रही हैं।5 / 8ट्रेलर में चिंटू त्यागी यानी कार्तिक आर्यन काफी क्यूट नजर आ रहे हैं।6 / 8साथ ही वेदिका यानी भूमि पेड़नेकर भी अपने हाव भाव और एक्टिंग से आपका दिल जीतने के लिए तैयार है।7 / 8फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए अनन्या पांडे ने भी कमर कस ली है।8 / 8फिल्म के ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि कैसे शादीशुदा होते हुए चिंटू त्यागी यानी कार्तिक अपनी नई असिस्टेंट के प्यार में पड़ जाते हैं। फिर यहीं से शुरू होती है पति, पत्नी और वो के बीच की कहानी।