पठान की बॉक्स ऑफिस पर आठ दिन की कमाई करीब 667 करोड़, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड
By संदीप दाहिमा | Updated: February 2, 2023 21:55 IST2023-02-02T21:47:37+5:302023-02-02T21:55:44+5:30

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' ने अपनी रिलीज़ के आठ दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 667 करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म (वाईआरएफ) ने बृहस्पतिवार को बताया कि 'पठान' ने आठवें दिन भारत में शुद्ध 18.25 करोड़ रुपये कमाए जिनमें हिंदी में 17.50 करोड़ रुपये और डब संस्करणों में 75 लाख रुपये शामिल हैं।

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 25 जनवरी को हिंदी में दुनिया भर में रिलीज़ की गई थी। साथ में तमिल और तेलुगु में भी डब संस्करणों रिलीज़ किए गए थे।

इसमें शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने भी अभिनय किया है।

अपनी रिलीज़ से ही फिल्म भारत में शुद्ध 348.50 करोड़ रुपये (हिंदी में 336 करोड़ और डब संस्करणों में 12.50 करोड़ रुपये) कमा चुकी है जबकि इसने विदेश में 250 करोड़ रुपये की आय की है।

















