पलक तिवारी का सिंड्रेला लुक हुआ वायरल, बार्बी डॉल से से कंपेयर करने लगे फैंस, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: December 15, 2025 20:27 IST2025-12-15T20:21:23+5:302025-12-15T20:27:25+5:30

पलक तिवारी की लेटेस्ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। श्वेता तिवारी की बेटी पलक इन फोटोज़ में किसी फेयरीटेल की राजकुमारी जैसी नजर आ रही हैं।

जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, फैंस ने उन्हें बार्बी डॉल और सिंड्रेला जैसी तुलना देना शुरू कर दिया।

गोल्डन टोन वाले बैकग्राउंड में हाथ में सफेद फूलों का बुके थामे उनका यह लुक बेहद नाजुक और ग्रेसफुल दिखाई दे रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग लगातार उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह बिल्कुल डॉल जैसी लग रही हैं।

इस फोटोशूट में पलक ने फ्लोरल प्रिंट वाला स्ट्रैपलेस गाउन पहना है, जो उनके पूरे लुक को स्टाइलिश और एलिगेंट बना रहा है। गाउन के ब्राउन, बेज और ऑफ-व्हाइट शेड्स का कम्बिनेशन इसे रिच और क्लासी फील देता है।

फिटिंग के हिसाब से अपर बॉडी-हगिंग और नीचे की ओर वॉल्यूमिनस स्कर्ट उनके फिगर को परफेक्टली हाईलाइट कर रही है। यह गाउन किसी सिंड्रेला स्टाइल बॉल गाउन की याद दिलाता है, जिससे पलक डिज्नी प्रिंसेस जैसी लग रही हैं।

मेकअप की बात करें तो पलक ने सॉफ्ट और नेचुरल मेकअप चुना है। न्यूड बेस, हल्का पिंक ब्लश और सटल हाइलाइट उनके चेहरे पर निखार ला रहे हैं। आंखों पर हल्का आई मेकअप और अच्छे से डिफाइंड आईब्रो उनके एक्सप्रेशंस को और निखार रहा है, जबकि न्यूड पिंक लिप शेड लुक को बैलेंस कर रहा है।

















