Akelli Teaser: नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' का दमदार टीजर हुआ रिलीज, जानें रिलीज डेट

By संदीप दाहिमा | Updated: July 29, 2023 13:04 IST2023-07-29T13:04:32+5:302023-07-29T13:04:32+5:30

Next

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म अकेली का टीजर रिलीज हो गया है।

टीजर में नुसरत भरूचा बंदूक और खौफ की दुनिया में संघर्ष करती नजर आ रही हैं।

फिल्म की कहानी एक साधारण लड़की की है, टीजर में दिखाया जा रहा है की ट्रक में कई लड़कियों के साथ एक अनजान जगह लाया जा रहा है।

सभी लड़किया क्राइम और अंधकार से भरे इस माहौल में खौफ में नजर आती हैं।

फिल्म Akelli 18 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।